Jammu Kashmir: हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना के बेटे का मकान NIA ने किया कुर्क, जानिये पूरी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यहां रामबाग इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे का एक मकान सोमवार को कुर्क कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना के बेटे का मकान कुर्क किया
एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना के बेटे का मकान कुर्क किया


श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यहां रामबाग इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे का एक मकान सोमवार को कुर्क कर लिया। 

उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत अदालत के आदेश पर मकान कुर्क किया गया, जो राजस्व रिकॉर्ड में सैयद अहमद शकील के नाम पर पंजीकृत है।

संपत्ति कुर्क करने की घोषणा वाला एक नोटिस बोर्ड मकान के बाहर लगा दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी समूह के संस्थापक सरगना मोहम्मद युसूफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन की और भी संपत्ति कुर्क किए जाने की संभावना है।

सलाहुद्दीन अब पाकिस्तान में रहता है।










संबंधित समाचार