Jammu & Kashmir: मुस्लिम किशोरी भी रामरंग में सराबोर, गाया राम भजन, इंटरनेट पर वायरल

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के उरी तहसील की रहने वाली मुस्लिम किशोरी की पहाड़ी भाषा में गए राम ‘भजन’की चारों तरफ चर्चा हो रही है और उसका यह गाना अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुस्लिम किशोरी सैयदा बतूल ज़ेहरा
मुस्लिम किशोरी सैयदा बतूल ज़ेहरा


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उरी तहसील की रहने वाली मुस्लिम किशोरी की पहाड़ी भाषा में गए राम ‘भजन’की चारों तरफ चर्चा हो रही है और उसका यह गाना अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले तेजी से वायरल हो रहा है।

कॉलेज में पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय सैयदा बतूल ज़ेहरा, सैयद समुदाय से आती हैं और वह गायक जुबिन नौटियाल द्वारा गए ‘भजन’ से प्रेरित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ज़ेहरा ने कुपवाड़ा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में मैंने राम भजन गया था जो वायरल हो गया।’’ वह यहां पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित जनता दरबार में पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन से मिलने आई थी।

यह भी पढ़ें | जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल

ज़ेहरा ने बताया कि जुबिन नौटियाल द्वारा हिंदी में गए राम ‘भजन’ ने मुझे उसका पहाड़ी संस्करण तैयार करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने यूट्यूब पर जुबिन नौटियाल द्वारा गए हिंदी भजन को सुना। पहली बार मैंने इसे हिंदी में गाया और मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। इसके बाद मैने इसे अपनी पहाड़ी भाषा में गाने के बारे में सोचा। मैंने विभिन्न संसाधनों से इस चार लाइन के भजन का अनुवाद किया और गाकर ऑनलाइन पोस्ट किया।’’

ज़ेहरा ने कहा कि वह मुस्लिम होते हुए ‘भजन’ गाने में कुछ भी गलत नहीं मानती।

यह भी पढ़ें | जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात एकतरफा खुला

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उप राज्यपाल हिंदू हैं लेकिन वह विकास कार्यों में धर्म के आधार पर हमसे भेदभाव नहीं करते हैं। हमारे इमाम हुसैन ने भी पैगंबर के अनुयायियों से अपने देश से प्रेम करने को कहा है। अपने देश से प्रेम करना अस्था का एक हिस्सा है।’’

ज़ेहरा ने कहा, ‘‘ उप राज्यपाल जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और (प्रधानमंत्री नरेन्द्र)मोदी जी जम्मू-कश्मीर को प्राथमिकता दे रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि उनसे सहयोग करें क्योंकि मेरा मानना है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई भाई-भाई हैं।’’

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा।










संबंधित समाचार