Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी का किया स्वागत

‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दिए जाने की खबरों का मंगलवार को स्वागत किया और इस फैसले को एक ‘‘बड़ा कदम’’ बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 September 2023, 4:07 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दिए जाने की खबरों का मंगलवार को स्वागत किया और इस फैसले को एक ‘‘बड़ा कदम’’ बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं खुद पुरुषों के वर्चस्व वाले कठिन राजनीतिक परिदृश्य का हिस्सा हूं। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आखिरकार महिला आरक्षण विधेयक एक वास्तविकता बन जाएगा। आधी आबादी होने के बावजूद हमारा प्रतिनिधित्व बेहद कम है। यह एक बड़ा कदम है।’’

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा था कि मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है, लेकिन उन्होंने एक घंटे के भीतर ही अपना यह पोस्ट हटा दिया।

मंत्रिमंडल की बैठक में क्या चर्चा हुई, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसमें महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी गई है।

Published : 
  • 19 September 2023, 4:07 PM IST

Related News

No related posts found.