Vaishno Devi Video: जानिये माता वैष्णो देवी भवन में आखिर कैसे मची भगदड़? वजह आई सामने, देखिये वीडियो
कटरा के वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) में मची भगदड़ में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना आखिरे कैसे हुई, यह बात भी अब उजागर चुकी है। पढिये पूरी खबर
जम्मू: कटरा के वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) में मची भगदड़ में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में चार उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं। कुछ मृतकों की पहचान अभी बाकी है। यह घटना आखरि कैसे हुई, यह बात भी अब सामने आ चुकी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस घटना की वजह बताई है। इस बीच इस घटना के कुछ वीडियो भी इटरनेट पर छाये हुए हैं, जिसमें भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस घटना की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि ढलान पर खड़े दो श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिससे उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे वे वहां खड़ी भीड़ पर गिर गए जिससे ढलान पर उपस्थित लोग असंतुलित हो गए और फिर भगदड़ मच गई। राय ने कहा कि इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
इस बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ में त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहा हूं।
नारायण अस्पताल कटरा में 13 घायल लोग भर्ती किए गए हैं। वहीं, अपने परिजन को खोने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग दर्शन करके वहीं रुक गए, जिससे वहां भारी भीड़ हो गई और लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। थोड़ी सी जगह में बड़ी संख्या लोग आ और जा रहे थे। इसी बीच धक्का मुक्की के कारण भगदड़ मच गई।
माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से हुए हादसे में मरने वालों में चार उत्तर प्रदेश, दो दिल्ली, एक हरियाणा और एक जम्मू कश्मीर का निवासी है। चार लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को बाणगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
हादसे को लेकर श्राइन बोर्ड ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि, रात करीब 2.15 बजे वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर तीन के पास भगदड़ मची। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों का अलाज जारी है।