Jammu Kashmir: उधमपुर में निर्माण स्थल पर भूस्खलन, छह मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को भूस्खलन से एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के बाद छह मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि एक मजदूर लापता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 6:19 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को भूस्खलन से एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के बाद छह मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि एक मजदूर लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उधमपुर के अतिरिक्त उपायुक्त जोगिंदर सिंह जसरोटिया ने कहा कि लापता व्यक्ति की तलाश जारी है, जिसके मलबे के अंदर दबे होने की आशंका है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मजदूरों का एक समूह कल्लार में सब्जी बाजार के निकट निर्माण स्थल पर काम में व्यस्त था तभी पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 45 मिनट पर वे भूस्खलन की चपेट में आ गये।

अधिकारियों ने कहा कि तुरंत बचाव अभियान शुरू कर छह मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि लापता मजदूर की तलाश जारी है।

जसरोटिया ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों के साथ-साथ पुलिस भी लापता मजदूर को खोजने में जुटी है।

उन्होंने कहा, “पहले दो मजदूर लापता थे जिनमें से एक को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दूसरे मजदूर की तलाश जारी है।”

Published : 

No related posts found.