Jammu & Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में जवानों को मिली सफलता, मार गया पाकिस्तानी आतंकवादी

डीएन ब्यूरो

भारतीय जवानों को कुलगाम में एक बड़ी सफलता मिली है, जवानों ने मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गिराया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी (फाइल फोटो)
कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के सेहपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी को गिराया गया है। इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही, सेना के तीन जवान और दो नागरिक घायल हो गए है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि "कल रात करीब 6 बजे सुरक्षा बलों को सेहपुरा कुलगाम के सामान्य इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आंतकियों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

सुरक्षा बलों ने इलाके के घर-घर जाकर तलाशी लेनी शुरू कर दी, इस दौरान इलाकों के कुछ संदिग्ध घरों की घेराबंदी कर दी गई। जिसके बाद रात के करीब 8:45 बजे एक घर की तलाशी के दौरान एक आतंकवादी ने AK47 गन से गोलियां चलाई और ग्रेनेड फेंका, फिर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्यवाही शुरू की और सर्जिकल ऑपरेशन में आतंकवादी का सफाया कर दिया गया। मारे गए आतंकी के पाकिस्तान के होने की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षा बल के अधिकारी के कहा कि "ये घटना हैदरपोरा की घटना के जैसी है। इस मामले में घर के मालिक ने ही आतंकवादी को आश्रय दिया था। यहां भी जब पाकिस्तानी आतंकवादी को घेरा गया तो घर का मालिक भी गोली चलाते वक्त हिचकिचाया नहीं, यह जानते हुए भी कि जिस आतंकी को पनाह दे रहा वो उसे भी मार देगा। उसके लिए कश्मीरी लोग सिर्फ खर्च करने लायक हैं। ऐसे मामलों में कश्मीरी नागरिकों यह समझना होगा कि उनकी सुरक्षा के लिए कौन लड़ रहा है।"

यह भी पढ़ें | Jammu and Kashmir: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम, बीएसएफ की गिरफ्त में पाकिस्तानी नागरिक










संबंधित समाचार