Jammu Kashmir:: भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और मुगल रोड बंद, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के रामबन और पुंछ जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने और मिट्टी धंसने के बाद बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भूस्खलन और मिट्टी धंसने से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
भूस्खलन और मिट्टी धंसने से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन और पुंछ जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने और मिट्टी धंसने के बाद बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर अलग-अलग हिस्सों में 200 से भी अधिक वाहन फंसे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग मिट्टी धंसने और पत्थरों के गिरने से अवरूद्ध हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि आगे मंजूरी मिलने तक राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण रट्टा चंब पुल के पास, मुगल रोड पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित हुआ।

उन्होंने बताया कि मशीनों की मदद से रास्ते से मलबा हटाने का काम जारी है।










संबंधित समाचार