Jammu & Kashmir: शोपियां के मुठभेड़ में भारतीय जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकवादी ढेर, जारी है अभियान

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों के हाथों बड़ी सफलता लगी है। शोपियां में मुठभेड़ के दौरान भारतीय जवानों ने दो आंतकवादियों का मार गिराया है। पढ़े पूरी खबर

भारतीय जवानों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर (फाइल फोटो)
भारतीय जवानों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर (फाइल फोटो)


शोपियां: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों के हाथों बड़ी सफलता लगी है। शुक्रवार सुबह को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अमशीपोरा इलाके में  सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। इस बात की जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है।

पुलिस ने बताया है कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मिली खबर के अनुसार भारतीय जवानों को सूचना मिली थी कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे हुए है। जैसे ही ये सूचना  सुरक्षाबलों को मिली उन्होंने बिना देरी के इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 

जब इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया तब इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू की। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियो को मार गिराया। 

मारे गए आतंकियों के पास से भारी संख्या में हथियार मिले हैं। पुलिस के बताए अनुसार, मारे गए आतंकवादियों के पास से पुलिस को हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभी भी इलाके में उनके खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते आने-जाने वाली सभी जगहों को बंद कर दिया गया है।










संबंधित समाचार