Jammu & Kashmir : पुंछ जिले के वन में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी सेना

जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के वन क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गयी, जिसके बाद सेना अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर उसपर काबू पाने में जुट गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 January 2024, 6:49 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के वन क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गयी, जिसके बाद सेना अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर उसपर काबू पाने में जुट गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के डेरा की गली इलाके के समीप भीषण आग लग गयी जिससे बड़ी संख्या में लोगों एवं बुनियादी ढांचों के लिए खतरा पैदा हो गया।

उन्होंने बताया कि सेना की स्थानीय इकाई तुरंत मौके पर पहुंची और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गयी।

जम्मू के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने एक पोस्ट में कहा , ‘‘डेरा की गली के समीप वन में भीषण आग लग गयी तथा लोग एवं बुनियादी ढांचे खतरे में आ गये तब भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। नगर निकाय एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वित प्रयास से आग पर काबू पाया गया।’’

सेना द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये वोडियो में सैनिकों को आग बुझाते हुए देखा जा सकता है।

अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं।

Published : 
  • 14 January 2024, 6:49 PM IST

Related News

No related posts found.