Jammu Kashmir: रामबन में भारी बारिश, कक्षा आठ तक के स्कूल बंद, जानिये मौसम का ताजा हाल

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण सोमवार को कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2023, 1:24 PM IST
google-preferred

रामबन: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण सोमवार को कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्राप्त खबरों के अनुसार किश्तवाड़, डोडा और रामबन के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण रामबन जिले में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर कहीं परीक्षाएं होनी हैं तो वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर हुई बर्फबारी के कारण किश्तवाड़, डोडा तथा रामबन के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल रही है।

Published : 

No related posts found.