Jammu & Kashmir: ज्ञानोदय एक्सप्रेस को जम्मू-कश्मीर के कटरा से हरी झंडी दिखाई गई

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले के कटरा रेलवे स्टेशन से ‘ज्ञानोदय एक्सप्रेस – कॉलेज ऑन व्हील्स’ ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2023, 2:41 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले के कटरा रेलवे स्टेशन से ‘ज्ञानोदय एक्सप्रेस - कॉलेज ऑन व्हील्स’ ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाई।

ट्रेन में केंद्रशासित प्रदेश के विश्वविद्यालयों की 700 छात्राएं सवार हैं। ज्ञानोदय एक्सप्रेस शिक्षा उद्देश्यों के लिए कई राज्यों से होकर गुजरेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘यह विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक तीर्थयात्रा होगी। यह यात्रा कक्षाओं, विषयों की सीमाओं को खत्म करने और व्यापक, सहयोगात्मक एवं परियोजना-आधारित शिक्षण अनुभव प्रदान करके शिक्षा प्रणाली को विकसित करने का प्रयास करती है।’’

उन्होंने कहा कि यात्रा से विद्यार्थियों को खुद को जानने में मदद मिलेगी, साथ ही उन्हें विविध क्षेत्रों और संस्कृतियों का पता लगाने का अवसर मिलेगा।

No related posts found.