पुलिस अधिकारियों के तबादले पर पूर्व डीजीपी ने उठाये सवाल, बताय चिंता का विषय, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख एस.पी.वैद ने केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग द्वारा कई पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारियों का तबादला किए जाने पर चिंता जताई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एस.पी.वैद, पूर्व डीजीपी, जम्मू-कश्मीर
एस.पी.वैद, पूर्व डीजीपी, जम्मू-कश्मीर


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख एस.पी.वैद ने केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग द्वारा कई पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारियों का तबादला किए जाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब तक यह अधिकार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पास था।

उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा इस तरह से स्थानांतरण करना, ‘‘ पुलिस प्रमुख के प्राधिकार को कमजोर करने की कोशिश है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गृह विभाग ने सात अप्रैल को ‘‘ प्रशासन के हित में’’ 33 अधिकारियों का स्थानांतरण करने का आदेश जारी किया जिनमें अधिकतर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हैं।

वैद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘शुरू से ही डीएसपी के तबादले का अधिकार पुलिस प्रमुख का था। बार-बार नागरिक प्रशासन द्वारा पुलिस मुख्यालय और पुलिस प्रमुख के प्राधिकार को कमजोर करने की कोशिश का नकारात्मक असर पुलिस के जवानों और उनके अधिकारियों के मनोबल पर पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पहले पुलिस उप निरीक्षक की भर्ती पुलिस मुख्यालय से लेकर नागरिक निकाय, सेवा चयन व भर्ती बोर्ड (एसएसआरबी)को दे दी गई जिससे यह भर्ती जो कभी पुलिस मुख्यालय द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के जरिये होती थी अब विवादों में घिर गई है।’’










संबंधित समाचार