Jammu Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की जनता से किया ये खास आह्वान, जानिये क्या बोला

नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से जम्मू-कश्मीर को कमजोर करने की कोशिश कर रही ताकतों को हराने का आह्वान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 April 2023, 12:26 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने  लोगों से जम्मू-कश्मीर को कमजोर करने की कोशिश कर रही ताकतों को हराने का आह्वान किया।

अब्दुल्ला ने पार्टी पदाधिकारियों को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के हितों के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के खिलाफ आगाह भी किया।

उन्होंने यहां नेकां मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोग नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर की वास्तविक प्रतिनिधित्व करने वाली आवाज केंद्र में आए और सुनी जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह हमें समझना है कि हमारी आवाज का विभाजन कैसे हो सकता है या इसके परिणाम क्या होंगे। इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे।’’

उन्होंने लोगों तक पार्टी की पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया और पार्टी पदाधिकारियों से हर दरवाजे पर दस्तक देने तथा क्षेत्र की चुनौतियों के बारे में लोगों को सूचित करने को कहा।

Published : 
  • 30 April 2023, 12:26 PM IST

Related News

No related posts found.