Jammu & Kashmir: पूंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, धमाके में तीन सैनिक घायल

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग धमाके में तीन सैनिक घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2023, 1:51 PM IST
google-preferred

मेंढर: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग धमाके में तीन सैनिक घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सैनिक मेंढर सेक्टर में फगवारी गली इलाके में गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान बारूदी सुरंग में धमाका हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया गया जहां घायलों में से दो सैनिकों को विशेष इलाज के लिए राजौरी के एक सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोकने के लिए एलओसी के पास के क्षेत्र बारूदी सुरंगों से भरे हुए हैं। कभी-कभी बारिश से बारूदी सुरंगें अपनी जगह से हट जाती हैं जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं।

No related posts found.