जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढ़ेर
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आंतकवादियों को ढ़ेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस को एके 47, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आंतकवादियों को ढ़ेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से पुलिस को एके 47, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर, विस्फोटक और हथियार बरामद
इस हमले में सुरक्षाबलों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मारे गये आंतकवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में ढ़ेर आंतकी स्थानीय निवासी हैं।
यह भी पढ़ें |
अनंतनाग में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इंटरनेट और रेलवे सेवा ठप
मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने जहां आतंकवादी छिपे थे उस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। अपने आप को घिरता देख आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।