Jammu Kashmir: राजौरी में शुरू हुआ नशामुक्ति केंद्र, जानिये इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में 15 बिस्तरों वाला नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजौरी में नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया गया
राजौरी में नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया गया


जम्मू:जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में 15 बिस्तरों वाला नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नशामुक्ति केंद्र, इस सीमावर्ती जिले में इस तरह की पहली इकाई है। यह केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से बनाया गया है और एक गैर सरकारी संगठन, नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी एंड सोशल वेल्फेयर ऑर्गेनाइजेशन (एनईएसएसडब्ल्यूओ) द्वारा संचालित किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि केंद्र में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी, जिससे नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को मदद और सहायता लेने का अवसर मिलेगा।

उपायुक्त (राजौरी) विकास कुंडल ने कहा, ‘‘यह केंद्र निस्संदेह नशे की लत से जूझ रहे लोगों और उनके परिवारों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।’’

कुंडल ने राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम के साथ इस इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कुछ रोगियों और उनके परिवारों के साथ बातचीत भी की।

 










संबंधित समाचार