Jammu & Kashmir: रामबन में CRPF जवान ने खुद मारी गोली, बिहार का रहने वाला था सैनिक, जानिये पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2023, 12:42 PM IST
google-preferred

बनिहाल: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले बशित नारायण यादव ने शनिवार रात करीब 11.45 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के पास ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल बनिहाल भेज दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है।

इस बीच, शनिवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक अभियान के दौरान गलती से सर्विस राइफल चल जाने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गुंधा खवास क्षेत्र में एक नियमित अभियान के दौरान गलती से एक पुलिसकर्मी की सर्विस राइफल से गोली चल गई, जिसके कारण पुलिसकर्मी के पैर में चोट लग गई।’’

अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर गांव के कुछ सुरक्षाकर्मियों ने हवा में फायरिंग की। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No related posts found.