Jammu Kashmir: उधमपुर में भालू का आतंक, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 June 2023, 5:53 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला की पहचान मोरी देवी (40) के रूप में हुई है। जिले के पंचरी क्षेत्र के कुलत्यार गांव में सुबह उसके घर के पास भालू ने उस पर हमला कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोरी देवी के चेहरे और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। हमले के दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर उसे बचाने पहुंचे ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए पास के जंगल में अपनी टीमें लगा दी हैं।

Published : 
  • 12 June 2023, 5:53 PM IST

Related News

No related posts found.