Jammu Kashmir: पुंछ में रैली में के दौरान लगे ‘राष्ट्र-विरोधी’ नारे, FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक रैली के दौरान कथित रूप से ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाने को लेकर कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक रैली के दौरान कथित रूप से ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाने को लेकर कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए पिछले हफ्ते संसद में पेश किए गए एक विधेयक के खिलाफ मंगलवार को सीमावर्ती जिले में गुज्जर और बकरवाल समुदाय की ओर से आयोजित एक रैली में कथित रूप से ये नारे लगाए गए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ रैली के दौरान राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने को लेकर पुंछ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भाव बिगाड़ने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
यह भी पढ़ें |
मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल प्रकरण: जम्मू कश्मीर एसआईए ने पुंछ में मुख्य आरोपी के घर तलाशी ली
यह विधेयक संविधान (जम्मू कश्मीर अनुसूचित जाति आदेश, 1989) में संशोधन कर अनुसूचित जातियों की सूची में पहाड़ी जातीय समूह, गड्डा ब्राह्मण कोली और पड्डारी समुदायों को शामिल करने का प्रस्ताव देता है।
रैली का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कुछ लोग ‘आज़ादी समर्थक’ नारे लगा रहे हैं।
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय शर्मा ने कहा, “ हम यह पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों के माध्यम से वीडियो का विश्लेषण कर रहे हैं कि यह असली है या नकली और उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी... अब तक, हम पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान तिरंगे लहराते हुए देख सकते हैं।”
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने सांबा, पुंछ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नए सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया
इससे पहले, छह प्रमुख गुर्जर नेताओं ने केंद्र से 'संवेदनशील मुद्दों” पर सबसे बातचीत कर निर्णय लेने का अनुरोध किया था और कहा था कि इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर केंद्र शासित प्रदेश में अंतर-सामुदायिक संबंधों के खराब होने की आशंका है।