Jammu & Kashmir: अनंतनाग पुलिस ने JeM के आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 11 की गिरफ्तारी

डीएन ब्यूरो

अनंतनाग पुलिस ने बहादुरी एक बड़ी मिसाल दी है। पुलिस ने JeM के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

अनंतनाग पुलिस ने JeM के आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़  (फाइल फोटो)
अनंतनाग पुलिस ने JeM के आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़ (फाइल फोटो)


अनंतनाग: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग पुलिस ने एक बहुत ही बहादुरी वाला काम किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद यानी JeM के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन हाइब्रिड आतंकवादियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी एक दिए प्रेस रिलीज के अनुसार, आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

प्रेस रिलीज के मुताबिक, विश्वसनीय इनपुट के आधार पर पुलिस को जैश के इन आंतकी मॉड्यूल जानकारी हुई। जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर पुलिस की कई चौकियां स्थापित की गई और जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी संगठन जैश अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा और बिजबेहरा इलाकों में पुलिस पर हमले करने की योजना बना रहा है।

पुलिस की जांच दौरान श्रीगुफवाड़ा को पार करने वाले सखरास में एक बाइक रोका गया, जिस पर दो लोग सवार थे। पहले तो बाइक चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस दल ने चतुराई से काम लेते हुए उन्हें पकड़ लिया।

जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से दो पिस्तौल, चीनी पत्रिका और गोला-बारूद मिले। पुलिस की पूछताछ के दौरान आंतकियों ने खुलासा किया कि उनके साथ दो और आतंकी सहयोगी है। जिनका नाम शाकिर अहमद गोगोजरी और मुशर्रफ अमीन शाह है। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार लिया है।

इनके पास से भी हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस संबंध में पुलिस थाना श्रीगुफवाड़ा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
 










संबंधित समाचार