

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों का वाहन बुधवार को सड़क के एक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों का वाहन बुधवार को सड़क के एक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री गांदरबल जिले में बालटाल आधार शिविर की ओर जा रहे थे, तभी सुबह करीब सवा छह बजे चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली में सड़क के डिवाइडर से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों तथा वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ बतायी जा रही है।
No related posts found.