Jammu & Kashmir: कश्मीर घाटी में JeM के 10 आतंकवादी गिरफ्तार, कर रहे थे जैश कमांडरो के निर्देश पर काम

डीएन ब्यूरो

कश्मीर घाटी में राज्य जांच एजेंसी यानी SIA को एक बड़ी कामयाबी मिली है। SIA ने आंतकवादी संगठन JeM के 10 आंतकवादियों के गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कश्मीर घाटी में SIA ने पकड़े JeM के 10 आतंकी (फाइल फोटो)
कश्मीर घाटी में SIA ने पकड़े JeM के 10 आतंकी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में राज्य जांच एजेंसी यानी SIA ने अगल-अगल स्थानों पर छापेमारी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद यानी JeM के 10 आंतकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकवादी एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे और अपने कमांडरों से मॉड्यूल को लेकर निर्देश ले रहे थे।

जांच एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि SIA ने  दक्षिण और मध्य कश्मीर के अगल-अगल जिलों और स्थानों से जैश के नेटवर्क से जुड़े 10 आंतकवादियों को पकड़ा है। SIA ने आतंकवाद और अलगाववाद से जुड़े अपराधों की जांच पर ध्यान केंद्रित करते हुए रात भर कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। 

एजेंसी के आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया कि आंतकियों के मॉड्यूल को गुप्त निगरानी के माध्यम से ट्रैक किया गया था। इसे खुफिया तरीके से आतंकवादियों की इन्वोमेंट का पता लगाने इस्तेमाल किया गया था।

एजेंसी को तलाशी के दौरान इन आंतकियों के पास से सेल फोन, सिम कार्ड, बैंकिंग चैनलों के उपयोग को दर्शाने वाले रिकॉर्ड और यहां तक ​​कि एक डमी पिस्टल भी मिला है, इन सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है।

SIA ने अपने बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों का काम जैश में स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों की भर्ती करना था। ऐसा माना जा रह है कि गिरफ्तारी और उसके बाद की जांच से जैश-ए-मोहम्मद के ऊपरी जमीनी नेटवर्क में सेंध लग जाएगी।ओ










संबंधित समाचार