जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास अज्ञात उड़ती वस्तु पर बीएसएफ ने की गोलीबारी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने जम्मू के कान्हाचक सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप ड्रोन होने की आशंका के साथ एक उड़ती हुई वस्तु पर गोलीबारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध ड्रोन पर बीएसएफ ने की गोलीबारी
नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध ड्रोन पर बीएसएफ ने की गोलीबारी


जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने जम्मू के कान्हाचक सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप ड्रोन होने की आशंका के साथ एक उड़ती हुई वस्तु पर गोलीबारी की। बीएसएफ के एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि नियंत्रण रेखा के समीप कल देर रात कान्हाचक इलाके में एक अज्ञात उड़ती वस्तु पर चमचमाती रोशनी देखी गयी।

यह भी पढ़ें: दीवानगी में सीमा पार: BSF ने दिखाई दरियादिली, भारत में घुस रहे बांग्लादेशी को वापस भेजा घर, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें | अनंतनाग में पुलिसकर्मियों पर हमला, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

जवानों ने ड्रोन होने की आशंका पर उस पर गोलियां चलायी। बाद में रोशनी दिखाई देना बंद हो गयी।पुलिस और अन्य एजेंसियों ने इलाके में तलाश अभियान छेड़ा है। पिलहाल कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, भारतीय सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश

यह भी पढ़ें | स्वतंत्रता दिवस: सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

हाल के दिनों में सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन के जरिए हवा में गिराए गए हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए सीमा पार से की गयी कोशिशों को भी नाकाम किया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार