जम्मू : खेलते समय तवी नदी में गिरे भाई-बहन, डूबने की आशंका, पढ़िए पूरी खबर

जम्मू शहर के तवी नदी में एक नाबालिग लड़का और उसकी आठ वर्षीय बहन खेल के दौरान फिसल कर गिर गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2023, 1:30 PM IST
google-preferred

जम्मू: तवी नदी में एक नाबालिग लड़का और उसकी आठ वर्षीय बहन खेल के दौरान फिसल कर गिर गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए दोनों के डूबने की आशंका व्यक्त की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) दल ने इस्माइल (छह) और उसकी बहन नादिया का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि भाई-बहन सोमवार रात को नदी किनारे मवेशी चरा रहे थे, तभी हर की पौड़ी इलाके में खेलते समय वह फिसल कर नदी में गिर गए।