सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले तीन युवकों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये इन गिरफ्तार किये गये लोगों के बारे में..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बारामूला: उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने नाकाबंदी के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ में हुई मुठभेड़.. एक आतंकवादी ढेर 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: बारामूला में लश्कर के आतंकवादी का सहयोगी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

सूत्रों ने बताया कि सोपोर में रफियाबाद के चटलोरा में आतंकवादी गतिविधियों की एक गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस ने शाम को इलाके में नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को सुरक्षाबलों ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह वहां से भाग निकले और काफी दूरी तक पीछा करने के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों को काबू में कर लिया।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर:बड़गाम में सुरक्षा बल और आतंकियों में मुठभेड़.. दो आतंकवादी ढेर

यह भी पढ़ें | Crime: सुरक्षा बलों की गिरफ्त में लश्कर-ए-तैयबा का हाईब्रिड आतंकवादी, जानिये पूरा मामला

गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते हैं। इनकी पहचान अख्तर रसूल लोन, तारीक अहमद तांतरी, इरफान अहमद अशरफ के तौर पर हुई है। तीनों युवक रेबन रफियाबाद इलाके के रहने वाले हैं।
 










संबंधित समाचार