दशहरे पर भारतीय सैनिकों ने किया आतंकियों का वध, तीन पाक घुसपैठियों को मार गिराया

डीएन ब्यूरो

भारतीय सेना ने दशहरे के मौके पर जम्मू कश्मीर में घुसपैठियों को बड़ा सबक सिखाते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। क्षेत्र में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

भारतीय सुरक्षा बल (फाइल फोटो)
भारतीय सुरक्षा बल (फाइल फोटो)


श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे आतंकियों के प्रयास को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। क्षेत्र में सेना का सर्च आपरेशन जारी है। 

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़.. तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों और आंतकियों को बीच मुठभेड़, 2 आंतकी ढे़र

सेना के अधिकारियों के मुताबिक घुसपैठियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी गोलीबारी में तीन घुसपैठिये मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को किया ढेर 

 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: एलओसी के पास सुरक्षा बलों ने मार गिराये चार आतंकवादी, ये साजिश हुई नाकाम

आतंकवादियों ने IED विस्फोट किया

उक्त घटना के अलावा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की रात आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जिले में पुलवामा-लस्सीपुरा रोड पर आईईडी विस्फोट किया। उन्होंने कहा कि घटना के और ब्यौरे का इंतजार है 










संबंधित समाचार