Jammu and Kashmir: अखनूर सेक्टर में घुसे आतंकी, इलाके में हाई अलर्ट

डीएन ब्यूरो

जम्मू के अखनूर में कुछ आतंकियों के घुसने की खबर मिली है। जिसके बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम का तलाशी अभियान जारी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अखनूर में कुछ आतंकियों के घुसने की खबर से इलाके में हाई अलर्ट  (फाइल फोटो)
अखनूर में कुछ आतंकियों के घुसने की खबर से इलाके में हाई अलर्ट (फाइल फोटो)


जम्मूः अखनूर सेक्टर में बुधवार देर रात आतंकियों ने घुसपैठ की है। इलाके के लोगों ने तीन से चार आतंकियों को क्षेत्र में देखा है। इलाके में हाई अलर्ट है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए थें। हालांकि जांच करने पर ड्रोन का कोई सुराग नहीं लग पाया। हमले के बाद एनएसजी की ओर से वायुसेना स्टेशन और आसपास रडार लगाकर निगरानी की जा रही है। 16 जुलाई को भी रडार ने ड्रोन मूवमेंट डिटेक्ट की थी।

बुधवार सुबह करीब 4 बजकर 5 मिनट के करीब एक ड्रोन को एयर बेस से कुछ सौ मीटर की दूरी पर सतवारी में जम्मू एयर बेस के पास देखा गया है। यह ऐसे वक्त में हुआ है, जब घाटी में कई जगहों पर ड्रोन गतिविधियां प्रतिबंधित हैं।










संबंधित समाचार