जम्मू-कश्मीरः एसआईए ने आतंकवाद के पोषण के मामले में छापेमारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण एजेंसी ने आतंकवादी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को घाटी में कई ठिकानों पर छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2023, 11:40 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण एजेंसी ने आतंकवादी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को घाटी में कई ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला आरोपियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अवैध धन जुटाने, जमा करने और उसे वैध बनाने से संबंधित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित आय का इस्तेमाल बाद में संभवतः अलगाववाद और आतंकवाद सहित अन्य गैरकानूनी कृत्यों को अंजाम देने में किया गया।