गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जाएंगे जम्मू-कश्मीर, लेंगे सुरक्षा स्थिति का जायजा
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर जायेंगे। इस दौरान वह कई राजनीतिक दलों के साथ में बातचीत भी करेंगे। डाइनामाइट न्यूज की पढ़ें यह रिपोर्ट..
श्रीनगर: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर खासकर घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। सिंह इस दौरे के दौरान राजनीतिक दलों के साथ भी बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें |
राजनाथ सिंह सोमवार को श्रीनगर, सियाचिन दौरे पर आयेंगे
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानिये..क्या हुई बात
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में भाजपा ने प्रदर्शन किया
राजनाथ सिंह का राज्य में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद यहां का यह पहला दौरा है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विजेता रही है जबकि कांग्रेस ने कश्मीर में अपनी स्थिति सुधारी है। निर्दलीय इन चुनावों में सर्वाधिक सीटों पर विजयी हुए हैं।