Encounter in J & K: डोडा मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और सेना के चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ पूरी रात चली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मियों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2024, 10:41 AM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और सेना के चार जवान शहीद हो गये। मुठभेड़ के बाद सेना आतंकियों के खिलाफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ पूरी रात चली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मियों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात डोडा में एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी और एक पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इनमें से चारों सैन्यकर्मी शहीद हो गये, जबकि घायल पुलिसकर्मी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

No related posts found.