जम्मू कश्मीर के शोपियां और हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को किया ढेर, कई अन्य की तलाश जारी
सुरक्षाबलों को शोपियां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की थी। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को शोपियां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की थी। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को हंदवाड़ा में मार गिराया है।
सेना को शोपियां के केल्लर इलाके में 6 आतंकियों के छिपे होने की सूचना गुरुवार को मिली थी। सूचना पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त खोजी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। जिसके बाद सेना ने भी फायरिंग की जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए। भारी मात्रा में मिले हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मुठभेड में दो आतंकवादियों को मार गिराया
शोपियां में मारे गए सभी आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। मारे गए आतंकियों की पहचान आकिब अहमद, बशारत अहमद और सज्जाद खंडे के रूप में हुई है। आकिब, बशारत अहमद पुलवामा और सज्जाद खंडे शोपियां का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें |
National: कुलगाम में हिजबुल का आतंकवादी गिरफ्तार
सर्च ऑपरेशन जारी है। आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ और आतंकी भी छिप हो सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से शोपियां में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है।
वहीं हंदवाड़ा के यारो क्षेत्र में सुरक्षा बल को दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। यहां भी आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी थी जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें दो आतंक मारे गए। इस साल अब तक कुल 65 आतंकी मारे जा चुके हैं। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आल आउट भी जारी है।