Jammu and Kashmir: जम्‍मू में फिर दिखा ड्रोन, सीमा सुरक्षा बल के जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटा पाकिस्तान

जम्मू में एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से भेजा गया ड्रोन देखा गया है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जब ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू की तो वो वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 July 2021, 11:32 AM IST
google-preferred

जम्मूः जम्‍मू में एक बार फिर ड्रोन देखा गया है। मंगलवार रात को पाकिस्‍तान से सटी सीमा में ड्रोन देखा गया। इसके बाद वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पांच से छह राउंड गोलियां चलाई, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्‍तान की सरहद पर लौट गया।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगे अरनिया सेक्टर में देखे गए ड्रोन पर गोली चलाकर उसे वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में धकेल दिया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने भारतीय सीमा में 200 मीटर की ऊंचाई पर मंगलवार रात करीब 0952 बजे अरनिया सेक्टर में टिमटिमाती लाल लाइट देखी। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर गोली चलाई, जिसके बाद वह वस्तु पाकिस्तानी सीमा में वापस लौट गई।

बता दें कि पिछले महीने जम्मू में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर संदिग्ध ड्रोन हमले के बाद जम्मू जिले में ड्रोन की गतिविधियां बढ़ी हैं। पिछले कुछ दिनों में जम्मू में कई ड्रोन दिखाई दिए हैं। ये छठी बार है जब पिछले महीने जून में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए दो धमाकों के बाद एक ड्रोन को जम्मू के ऊपर मंडराते देखा गया।

Published : 
  • 14 July 2021, 11:32 AM IST

Advertisement
Advertisement