

लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक का रहस्य अब भी बरकरार है। सरकरा ने ड्रोन अटैक की जांच अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर शनिवार-रविवार की रात हुए ड्रोन अटैक का मामला अब भी रहस्य बना हुआ है। ड्रोन को लेकर अभी तक कोई सबूत नहीं मिल पाये है। इस अटैक को आतंकवादी साजिश भी माना जा रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आये है। एयरबेस पर ड्रोन हमले के इस मामले को सुलझाने के लिये सरकार ने अब इसकी जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को सौंप दी है।
बताया जाता है कि ड्रोन के जरिए दो विस्फोटक अंदर भेजे गए थे, जिसकी वजह से दो छोटे धमाके हुए थे। इस धमाके में दो लोग मामूली रूप से भी घायल हुए। एयरफोर्स की एक बिल्डिंग की छत भी क्षतिग्रस्त हुई।
जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर जांच कर रहे अधिकारियों को अब तक ड्रोन का कोई पार्ट नहीं मिला है। इससे पता चलता है कि एयरबेस पर हमले के लिए जिन ड्रोन्स का इस्तेमाल हुआ वे विस्फोटक गिराकर चले गए। हैंडलर्स ने ड्रोन को विस्फोटक के साथ एयरबेस के ऊपर भेजा और विस्फोटक गिराते ही, इन्हें वापस मोड़ दिया।
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच आतंकी एंगल से भी कर रही थीं, लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी ड्रोन्स को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी। ऐसे में अब इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।