जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले की आशंका, दो बम धमाकों में दो घायल, NIA-NSG टीम पहुंची, जानिये हर अपेडट

जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर बीती रात ड्रोन हमले की आशंका जतायी जा रही है। एयरफोर्स स्टेशन पर दो बम के धमाके भी हुए हैं, जिसमें दो लोग घायल हो गये हैं। जांच टीमें मौके पर पहुंच रही है। डाइनमाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ा हर अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2021, 11:54 AM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले की आशंका जतायी जा रही है। आज यानि रविवार तड़के 1.27 बजे और 1.32 बजे के करीब यहां दो बम के धमाके हुए हैं। इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। हमले की आशंका समेत धमाकों का कारण जानने के लिये एनएसजी और एनआईए की टीमें मौके पर पहुंच रही है। इसी बीच एयर वाइस चीफ मार्शल विक्रम सिंह भी जम्मू पहुंच गए हैं। जांच एजेंसियों की टीम और अधिकारियों द्वारा मौजूदा हालत का जायजा लिया जायेगा।

बम धमाके में घायल दो लोगों की पहचान अरविंद सिंह और एलएसी एसके सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों को तुरंत एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में स्थित एमआइ कक्ष में प्राथमिक उपचार किया गया। धमाके के कारण एयर बेस की बिल्डिंग की फ्लौर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी गहन विचार विमर्श किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के अंदर देर रात पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर हुआ और दूसरा धमाका ठीक 5 मिनट बाद 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ। हालांकि, इन धमाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि पहला धमाका बिल्डिंग की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ। धमाके से सिर्फ बिल्डिंग की छत डैमेज हुई है।

टेक्निकल एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस बम निरोधक दस्ते सहित पहुंच चुकी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है। किसी को भी एयरपोर्ट मार्ग के बाहर से आने-जाने की अनुमति नहीं है।  इसी बीच अब एयरपोर्ट के भीतर पैरा कमांडो भी जा चुके हैं। यह कमांडो भी पूरे घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगालकर विस्फोट के अहम सुराग जुटाने में मदद करेंगे।

जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीम एयरफोर्स स्टेशन पहुंच चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अब तक हुई जांच में ड्रोन से IED गिराने का शक जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए IED गिराए गए, क्योंकि एयरफोर्स स्टेशन और बॉर्डर के बीच महज 14 किलोमीटर की दूरी है और ड्रोन के जरिए 12 किलोमीटर तक हथियारों को गिराया जा सकता है। ड्रोन हमले के अंदेशे के चलते अम्बाला, पठानकोट और अवंतिपुरा एयरबेस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।