राजस्थान के जालौर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस विद्युत तार से हुई टच, 6 लोगों की मौत, कई झुलसे

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जालौर में एक बड़ हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार टच हुई और बस में करंट उतरने के कारण 6 लोगों की मौत हो गयी। कई झुलस गये हैं।

करंट उतरने से जली बस
करंट उतरने से जली बस


जालौर: राजस्थान के जालौर में एक बड़ हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस 11 केवी की लाइन के बिजली के तार से टच हो गयी। विद्युत लाइन के संपर्क में आते ही बस में करंट उतरने के कारण आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दिल दहलाने वाला हादसा शनिवार रात जालौर जिले के महेशपुरा गांव के पास हुआ। बताया जाता है कि यात्रियों से भरी यह बस, रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 51 पीए 0375, मांडोली गांव से ब्यावर के लिए जा रही थी। लेकिन रात में रास्ता भटकने के कारण बस महेशपुरा गांव में घुस गई थी। यहां सड़क के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन के बिजली का तार से बस से टच हो गयी और उसमें करंट उतर गया। जिससे बस में आग लग गई।

करंट के कारण आग लगने से बस सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन यात्री झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बस से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने 6 यात्रियों के मौत की पुष्टि की है। 13 लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। गंभीर रूप से झुलसे 6 लोगों को जोधपुर अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा 13 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 










संबंधित समाचार