जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल मामलों के उप मंत्री बार्टन के साथ द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के उप मंत्री फिलिप आर बार्टन ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की तथा दोनों देशों के बीच संबंधों पर रोडमैप 2030 में प्रगति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 January 2023, 4:32 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के उप मंत्री फिलिप आर बार्टन ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की तथा दोनों देशों के बीच संबंधों पर रोडमैप 2030 में प्रगति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के उप मंत्री फिलिप आर बार्टन से मुलाकात की।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने रोडमैप 2030 पर प्रगति और वैश्विक मुद्दों सहित हमारे द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के बारे में चर्चा की।’’

वहीं, बार्टन ने अपने ट्वीट में जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को जी20 समूह की अध्यक्षता के लिये एक बार फिर बधाई।

उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटेन दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने में आपके साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।’’

Published : 
  • 16 January 2023, 4:32 PM IST