

राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार दोपहर को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार बम फटने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में शुक्रवार दोपहर को बड़ा हादसा (Accident)हो गया। पोकरण ( Pokhran) स्थित फील्ड फायरिंग रेंज (Field Firing Range) में अभ्यास के दौरान मोर्टार बम (Mortar Bomb) फटने से BSF के तीन जवान घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद BSF के अधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है इनमें से दो जवानों की हालत गंभीर है, वहीं एक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में घायल जवानों की पहचान उदय, सुविमल और अभिषेक के रूप में हुई है। जो बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के हैं।
बीएसएफ के ट्रेनी जवान थे तीनों
सूत्रों के अनुसार, तीनों जवान बीएसएफ के ट्रेनी थे। नियमित अभ्यास सत्र के दौरान यह हादसा हुआ। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घायल जवानों का उपचार जारी है, उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि हादसे के असल कारणों का पता लगाया जा सके। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हादसे की खबर सुनकर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
पहले भी फटे थे मोर्टार
इससे पहले 2016 और 2017 में राजस्थान के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा था। तब भी कई जवान जख्मी हुए थे. 2017 में 2 बार फटा, 9 जवान जख्मी हुए. 2016 में तीन बार फटा. 2012 में भी सेना के चार जवान मोर्टार फटने की वजह से घायल हुए थे।