Jaisalmer: लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे रामदेवरा, बाबा की समाधि का किया दर्शन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकदेवता बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन कर चादर चढ़ाई और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली, सुखसमृद्वि और मानव कल्याण के लिए मंगल कामना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

जैसलमेर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकदेवता बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन कर चादर चढ़ाई और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली, सुखसमृद्वि और मानव कल्याण के लिए मंगल कामना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिरला को मंदिर के पुजारी अरुण छंगाणी ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई एवं बाबा की पवित्र झारी का जन आचमन करवाया तथा प्रसाद दिया।

बिरला ने बाबा रामदेव मंदिर समिति द्वारा मेलार्थियों के लिए संचालित की जा रही निशुल्क भोजनालय का अवलोकन किया।

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का माल्यार्पण कर, साफा पहना कर तथा शाल ओढाकर कर सम्मान किया एवं बाबा की तस्वीर भेंट की।

No related posts found.