राजस्थान में सियासी घमासान के बीच सड़कों पर सचिन पायलट के होर्डिंग्स, जानिये बड़े अपडेट, क्या लिखा है इन पर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्थान में सियासी खींचतान और गुटबाजी चरम पर है। इस बीच राजस्थान की सड़कों पर सचिन पायलट के होर्डिंग्स लगाये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोक के कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने की घोषणा और सचिन पायलट को सीएम बनाये जाने की अटकलों के बाद राजस्थान में उठा सियासी तूफान लगातार बढ़ता जा रहा है।
टॉप लीडरशिप ने कांग्रेस पर्यवेक्षकों को राजस्थान के विधायकों से वन-टू-वन बातचीत करने और आज ही अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इस सियासी खींचतान के बीच राजस्थान की सड़कों पर सचिन पायलट के होर्डिंग्स लगाये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: सचिन पायलट ने किया दावा, कोई मतभेद नहीं, मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे
यह भी पढ़ें: राजस्थान की राजनीति को लेकर अजय माकन का ये बयान आया सामने, जानिये क्या बोला
राजस्थान की सड़कों पर लगाये गये सचिन पायलट के होर्डिंग्स में कांग्रेस के हाथ के सिंबल के साथ “नये युग की शुरूआत” लिखा गया है। इन पोस्टरों के नीचे पूर्व पार्षद राजेश मेहता का नाम लिखा गया है। सड़कों पर सचिन पायलट के होर्डिंग्स से अब सियासी चर्चाएं होने लगीं हैं।
राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, जयपुर के मैरियट होटल में होने वाली बातचीत पर टिकी नजरें#Rajasthan #AshokGehlot #SachinPilot #Congress pic.twitter.com/sn25zBBIkF
यह भी पढ़ें | राजस्थान में सचिन पायलट को CM बनाने के लिए खून से हो रहा तिलक.. पगलाये समर्थक
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 26, 2022
राहुल गांधी ने भी राजस्थान मामले की जानकारी ली है। उन्होंने केरल से केसी वेणुगोपाल को दिल्ली भेजा है। वेणुगोपाल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं और मामले में जरूरी पहल कर सकते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा, हमने कहा था कि हम सभी विधायकों से एक एक कर बात करेंगे लेकिन वो अड़े रहे कि हम ग्रुप्स में आएंगे। उन्होंने कहा कि विधायकों की मांग थी कि गहलोत के समर्थन में जो 102 विधायक हैं, उन्हीं में से सीएम बनाया जाए। सचिन पायलट को सीएम न बनाया जाए। हमने विधायकों से कहा कि वे उन सभी की चिंताओं को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रखेंगे। लेकिन विधायक अपनी शर्तों पर अड़े रहे।