हाई कोर्ट ने जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में पलटा निचली अदालत का फैसला, फांसी की सजा पाने वाले सभी दोषी रिहा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान उच्च न्यायालय ने वर्ष 2008 में जयपुर के विभिन्न इलाकों में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए सभी आरोपियों को बुधवार को बरी कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान उच्च न्यायालय
राजस्थान उच्च न्यायालय


जयपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय ने वर्ष 2008 में जयपुर के विभिन्न इलाकों में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए सभी आरोपियों को बुधवार को बरी कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में आरोपियों को शहर की एक स्थानीय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। बचाव पक्ष की ओर से इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ें | नाबालिग ने पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप

न्यायाधीश पंकज भंडारी व न्यायाधीश समीर जैन की खंडपीठ ने फैसला सुनाया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को शाम 15 मिनट में सिलसिलेवार आठ बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई थी और 185 घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें | उदयपुर में सड़क हादसे में चार की मौत

पहला धमाका चांदपोल हनुमान मंदिर और उसके बाद दूसरा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर हुआ था। इसके बाद बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, छोटी चौपड़ और तीन अन्य स्थानों पर धमाके हुए थे।










संबंधित समाचार