Rajasthan Board Result: राजस्थान बोर्ड के 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, जानिये साइंस-कॉमर्स कितने छात्र हुए पास

राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये परिक्षा परिणाम से जुड़ी खास बातें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2022, 4:01 PM IST
google-preferred

जयपुर:  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE, Ajmer) ने बुधवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के साइंस औऱ कॉमर्स के परिणाम जारी कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स संकाय में भी करीब 2.5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए फिर से बाजी मार ली है। 

राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में 97.53 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार था कि परिणाम अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं।

राजस्थान बोर्ड की ओर से अगले हफ्ते आर्टस का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

इच्छुक स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
आरबीएसई ने पिछले साल तीनों संकाय (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का परिणाम एक साथ ही जारी किया था। यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार था कि परिणाम अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। इस साल आर्टस स्ट्रीम में करीब छह लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।

Published : 

No related posts found.