Rain in Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे में मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश फतेहगढ़ (जैसलमेर) में हुई, जो 86 मिलीमीटर दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश


जयपुर: राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे में मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश फतेहगढ़ (जैसलमेर) में हुई, जो 86 मिलीमीटर दर्ज की गई।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई।

फतेहगढ़ के अलावा सम (जैसलमेर) में 30 मिमी., बानसूर (अलवर) में 15 मिमी., गुड़ामालानी (बाड़मेर) में 12 मिमी.व अरनोद (प्रतापगढ़) में नौ मिमी. बारिश दर्ज की गयी। हालांकि मानसून पूर्व बारिश के बाद भी राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। बीते चौबीस घंटे में बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार 23 से 26 जून को बीकानेर व जोधपुर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है जबकि कोटा तथा उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 26-27 जून से उदयपुर, कोटा संभाग में फिर बारिश होने की भी संभावना है। (भाषा)










संबंधित समाचार