जयपुर: केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास में पीएचडी छात्रा ने की आत्महत्या

राजस्थान के अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रही एक छात्रा ने बुधवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2023, 9:41 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रही एक छात्रा ने बुधवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में शोध कर रही लद्दाख निवासी छात्रा फुन्सुक डोलमा (28) ने बुधवार रात को महिला छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला की छात्रा पांच साल से विश्वविद्यालय में ही अध्ययनरत थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से छात्रा का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि छात्रा के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और कमरे को सील कर दिया गया है।

अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस संबंध में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने घटना के बाद विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की जिसके बाद रजिस्ट्रार ने पुलिस को सूचित किया। छात्र विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को होने से रोका जा सके और चिकित्सीय लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय करके सख्त कार्रवाई की जाए।

 

Published : 

No related posts found.