

जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक में घुसकर 10 लाख रुपये नकद लूट लिया और फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक में घुसकर 10 लाख रुपये नकद लूट लिया और फरार हो गये।
थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश डीसीएम चौराहे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में घुसे और कर्मचारियों को पिस्तौल का भय दिखाकर तिजोरी से 10 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश पैदल आये थे और जाते समय बैंक के एक कर्मचारी की बाइक लेकर सीकर की तरफ फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।