पहले दो बदमाशों ने किया आपस में झगड़ा, फिर सरकारी रिवाल्वर से जेलर को मारी गोली

झारखंड के गिरिडीह जिले में केन्द्रीय कारागार के कारापाल को दो बदमाशों ने झगड़े के बाद उन्हीं का रिवाल्वर छीनकर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 February 2023, 3:32 PM IST
google-preferred

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में केन्द्रीय कारागार के कारापाल को दो बदमाशों ने झगड़े के बाद उन्हीं का रिवाल्वर छीनकर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने घटना में कारापाल शशि भूषण सिंह को तीन गोलियां लगी हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरिडीह के मोहनपुर चाइना मोड़ से आगे रात आठ बजे के बाद कारापाल का कुछ युवकों से एक राशन की दुकान पर विवाद हुआ। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद युवकों ने उनका रिवाल्वर छीन लिया और उसी से उनपर गोली चला दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से शशिभूषण को सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेज दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात लूटी गई रिवाल्वर बरामद कर ली गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 23 February 2023, 3:32 PM IST

Related News

No related posts found.