भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इस गीत को बताया अपने दिल के बेहद करीब, जानिये क्या कहा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कहना है कि उनका बोलबम गीत जय जय शिवशंकरा उनके दिल के बेहद करीब है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2022, 5:14 PM IST
google-preferred

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कहना है कि उनका बोलबम गीत 'जय जय शिवशंकरा' उनके दिल के बेहद करीब है। खेसारी लाल यादव के एक गाने का पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया तहलका मचा रहा है।

बालाजी रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित भक्ति गीत जय जय शिवशंकरा बन कर तैयार है। इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा, “जय जय शिवशंकरा गाना मेरे अब तक का सबसे बेहतरीन बोलबम गीत है। मेरे तमाम गीतों में ये गीत मेरे दिल के सबसे करीब है। इसके बोल डांस मूव्स सब एवरग्रीन हैं। सावन के बाद हमारे प्रसंशक इस गीत को रोज सुनने वाले हैं।

बालाजी रिकॉर्ड्स के निर्माता प्रवीण ओझा ने बताया कि जय जय शिवशंकरा गाने के बोल बढ़िया हैं खेसारी लाल की आवाज ने इसे उम्दा बना दिया है और उनके डांस मूव्स ने इस गाने को ग्रैंड बना दिया है। इसकी शूटिंग बहुत ही भव्य पैमाने पर की गई है। जल्द ही ये गीत दर्शको के लिए बालाजी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शको के बीच होगी।

गीत में सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ प्रियंका सिंह नजर आएंगी।इसके निर्माता प्रवीण ओझा हैं।म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशू सिंह, गीतकार पवन पांडे एवं निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं। (वार्ता) 

Published :