भाजपा की नहीं, बल्कि केंद्र के धनबल, एजेंसियों, निर्वाचन आयोग की जीत हुई है: महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को यहां कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के धनबल, एजेंसियों, ‘‘उसके निर्वाचन आयोग और मीडिया’’ की जीत हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को यहां कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के धनबल, एजेंसियों, ‘‘उसके निर्वाचन आयोग और मीडिया’’ की जीत हुई है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा अगर अकेले चुनाव लड़ती, तो उसे एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं होती।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने पार्टी के एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, “यह भाजपा की नहीं, बल्कि देश की सरकार, उसकी एजेंसियों, उसके धनबल, उसके निर्वाचन आयोग और उसकी मीडिया की जीत है।