ISSF World Cup: 50 मीटर 3पी स्पर्धा में सिफ्ट कौर सामरा ने जीता पदक, पढ़ें पूरी डीटेल

भारत की उभरती हुई निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा ने रविवार को यहां आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्व कप में प्रेरणादायी प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया जो उनका सीनियर स्तर पर दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 March 2023, 5:21 PM IST
google-preferred

भोपाल: भारत की उभरती हुई निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा ने रविवार को यहां आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्व कप में प्रेरणादायी प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया जो उनका सीनियर स्तर पर दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है।

चीन ने रविवार को भी अपना दबदबा बनाये रखा जिसमें झांग कियोंगयुवे ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सामरा ने रैंकिंग दौर में कुल 403.9 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं झांग 414.7 अंक से पहले और चेक गणराज्य की अनेता ब्राबकोवा ने 411.3 अंक से दूसरे स्थान से खिताबी दौर में पहुंची। इसमें झांग ने चेक गणराज्य की प्रतिद्वंद्वी को 16-8 से पराजित किया।

सामरा ने पिछले साल चीन के चांगवान में विश्व कप में कांस्य पदक जीता था।

सभी की निगाहें एयर राइफल में विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मौदगिल के 3पी स्पर्धा के शुरूआती दौर में प्रदर्शन पर लगी थीं। लेकिन सामरा ने बाजी मारी, उन्होंने सभी तीन पाजिशंस में शानदार सीरीज से क्वालीफिकेशन दौर में 588 अंक से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया।

अंजुम 583 के स्कोर से 17वें स्थान पर रहीं। तीसरी भारतीय निशानेबाज मानिनी कौशिक आठवें और अंतिम क्वालीफिकेशन स्थान से चूक गयीं।

Published : 
  • 26 March 2023, 5:21 PM IST

Related News

No related posts found.