Israel Hamas War: गाजा पट्टी पर Israel का कहर, हमास प्रमुख रावी मुश्तहा समेत तीन ढेर

डीएन ब्यूरो

इजरायल का गाजा पर हमला लगातार जारी है। हमास से इस जंग में इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हमले में हमास प्रमुख रावी मुश्तहा समेत तीन ढेर
हमले में हमास प्रमुख रावी मुश्तहा समेत तीन ढेर


यरुशलम: इजरायल (Israel) का गाजा (Gaza) पर हमला (Attack) लगातार जारी है। हमास (Hamas) से इस जंग में इजरायली सेना (IDF) को बड़ी कामयाबी मिल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार को इजरायली सेना ने बताया कि उसके द्वारा तीन महीने पहले किए गए में हमास के तीन बड़े नेताओं की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | International: एक्शन में इजरायली वायुसेना, रॉकेट के जवाब में गाजा में बरसाए सैकड़ों बम

इजरायली सेना द्वारा तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों के दौरान गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया है।

हमास प्रमुख मुश्ताहा समेत तीन ढ़ेर 

यह भी पढ़ें | इजराइल की एआई प्रणाली से बमबारी के लिए चुने जा सकते हैं 100 लक्ष्य, क्या यह युद्ध का भविष्य है?

इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा है कि हमले में उत्तरी गाजा स्थित एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाया गया था, जिसमें मुश्ताहा के साथ-साथ कमांडर समेह अल-सिराज और समी औदेह की मौत हो गई।

सेना ने अपने बयान में कहा कि मुश्तहा हमास का सबसे बड़ा गुर्गा था और हमास की सेना की तैनाती से संबंधित निर्णयों पर उसका सीधा प्रभाव था। वह हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का 'दाहिना हाथ' था। 2015 में अमेरिकी विदेश विभाग ने मुश्तहा को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित किया था।










संबंधित समाचार