बंगलों के निर्माण में अनियमितता, पंचायत के दो पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

रायगड जिले के मुरुद में 19 बंगलों के निर्माण में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में एक गांव के सरपंच और ग्राम सेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंचायत के दो पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
पंचायत के दो पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज


अलीबाग: रायगड जिले के मुरुद में 19 बंगलों के निर्माण में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में एक गांव के सरपंच और ग्राम सेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा करती रही है कि इन बंगलों का संबंध शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी रविन्द्र वाइकर से है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुरुद की ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) संगीता भिंगरे की शिकायत पर कोर्लाइ गांव के सरपंच और ग्राम सेवक के खिलाफ कथित धोखाधड़ी, बहीखातों में फर्जी ‘एंट्री’ और अन्य अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया है।

रेवदांडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद द्वारा कोर्लाइ गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में 316 ढांचों को लेकर 2005 से 2022 तक के जमीन के रिकॉर्ड की जांच करने और जमीनी हकीकत देखने के बाद बीडीओ ने रायगड जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण पाटिल के निर्देश पर तहरीर दी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘19 बंगलों के संबंध में इन दोनों के खिलाफ यह दूसरा मामला है। ग्राम पंचायत ने गौठान इलाके के बाहर और उचित दस्तावेजों के बगैर निर्माण की कथित रूप से अनुमति दी थी। जांच की जा रही है।’’










संबंधित समाचार